खैरथल। राज्य स्तर से जारी आंकड़ों में जिला खैरथल तिजारा ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार डागर ने बताया कि संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में पूर्ण टीकाकरण सबसे अधिक महत्वपूर्ण घटक है। जिले ने पहली बार यह उपलब्धि 2.73 प्रतिशत की बढ़त बनाते हुए 94.33% उपलब्धि दर्ज की है जो कि टारगेट कुल 24556 के विरुद्ध दर्ज की गई हैं। दूसरा स्थान जैसलमेर तथा तीसरे स्थान पर जिला जालौर रहा। डॉ. डागर ने बताया कि अभी हाल ही में विश्व टीकाकरण पखवाड़े में जिलेभर में 12,000 से अधिक टीकों की खुराक बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को दी गई, जो कि राज्य स्तर पर सर्वाधिक संख्या थी। इसके उपलब्धियों के आंकड़े केवल मई माह के समाप्ति पर प ही प्राप्त होंगे, जिसमें आशा है कि हमारी उपलब्धि शत प्रतिशत के आस पास होगी, जो कि एक नया कीर्तिमान होगा। डागर ने बताया कि कल ही जिला ब खैरथल तिजारा ने 148 स्थानों पर सत्र आयोजित कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य व पोषण दिवस पर 965 बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया तथा यूवीन में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। डागर ने बताया कि प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य के विभिन्न कार्यक्रमों में जिले ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है जो कि इसका श्रेय समस्त चिकित्सा विभाग के खंड, सेक्टर, उपकेंद्र स्तर के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के योगदान से ही संभव हो सका है।
खैरथल-तिजारा जिला टीकाकरण अभियान में पूरे राज्य में रहा प्रथम
ram