खैरथल-तिजारा/भिवाड़ी। केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने शनिवार की सुबह भिवाड़ी के सेंट्रल पार्क एवं बाबा मोहन राम नगर वन का भ्रमण किया और शहरवासियों से संवाद कर उनकी आशाएं, आकांक्षाएं व समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भिवाड़ी को स्वच्छ, हरित एवं विकसित शहर बनाने के लिए आमजन से सहयोग का विशेष आह्वान किया। सर्वप्रथम उन्होंने सेंट्रल पार्क में पहुंचकर नागरिकों से मिलकर उनके विचार साझा किए और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इसके बाद बाबा मोहन राम नगर वन का निरीक्षण किया गया, जो कि 102 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया है। इस नगर वन में मियावाकी पद्धति के माध्यम से अब तक 1 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं, जो क्षेत्र के पर्यावरणीय संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। नगर वन निरीक्षण के पश्चात् उन्होंने भिवाड़ी में लंबे समय से चल रही जलभराव समस्या के स्थायी समाधान के लिए सारेखुर्द बांध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक विशेषताओं का गहन अध्ययन करते हुए सम्बंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की ताकि समस्या का दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर, जो की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, से महात्मा गांधी जयंती तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर के बाहर कचरा पात्र का प्रयोग करे, कचरे का होम सेरीग्रेशन अवश्य करें और ऑटो टिपर में उचित रूप से डालें। श्री यादव ने कहा भिवाड़ी को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरणीय दृष्टि से विकसित शहर बनाने के लिए प्रशासन एवं नागरिक मिलजुल कर काम करें। हर नागरिक का सहयोग ही देश को स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में सबसे बड़ी शक्ति बनेगा।

खैरथल-तिजारा/भिवाड़ी : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने भिवाड़ी में किया पर्यावरण एवं स्वच्छता संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण, आमजन से किया सहयोग का आह्वान
ram