केकड़ी। श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्थान केकड़ी एवं श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में प्रगति मंडल के भवन मे आयोजित एक्यूप्रेशर शिविर का समापन किया गया। श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार राठी ने बताया कि शिविर का समापन समारोह समाजसेवी बाबू लाल बजाज,, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, संरक्षक छीतर मल न्याति, चैरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, सचिव दिनेश कुमार राठी, कोषाध्यक्ष शैलेश झंवर, समाजसेवी सन्तोष कुमार राठी ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
लायन एस एन न्याति ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा से केकडी क्षेत्र के 101 लोगो ने सभी व्याधियों से मुक्ति हेतु शिविर में आकर एक्यूप्रेशर पड़ती से इलाज प्राप्त किया व इससे काफी आराम उनको मिला, सचिव दिनेश राठी ने बताया कि डॉक्टर एस के चौधरी के नेतृत्व में धर्मेंद्र कुमार ने 101 लोगो का इलाज सात दिवस में किया। चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारीयो एवं प्रगति मंडल के पदाधिकारीयो ने डॉक्टर व डॉक्टर की टीम का माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया।इस मौके पर दिनेश ओझा सुरेश कुमार चौहान,नवल किशोर जांगिड़,नन्दकिशोर शर्मा,सुनीता देवी कुर्मी,अनिल पांडे,तारादेवी सहित कई लोग उपस्थित थे जिन्होंने डॉ एसके चौधरी एवं इनकी टीम की कार्यशैली की प्रशंसा की।

केकड़ी : एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य जांच शिविर में 101 ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया
ram


