केकड़ी : उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में केकड़ी की जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किए विशेष प्रदर्शन

ram

केकड़ी। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की वैश्विक थीम पर आधारित 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को केकड़ी में अत्यंत उत्साह, श्रद्धा और जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपखंड प्रशासन, नगर परिषद केकड़ी, राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, तथा पतंजलि योग समिति, केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक सशक्त योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,ईस मोके पर प्रभारी डॉ. गिरिराज साहू, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी तथा पतंजलि योग समिति के जेपी सोनी, सत्यनारायण सोनी द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।इस मौके पर उपस्थित योग साधको को सम्बोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि –“योग भारत की अमूल्य देन है, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने इसे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताते हुए सम्पूर्ण विस्जहवा को इसके प्रभावों से अवगत कराया जिसके परिणाम स्वरूप योग संपूर्ण विश्व में स्वास्थ्य, संतुलन एवं आत्मिक उन्नति का माध्यम बन चुका है। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने की विधा नहीं है, यह मन को स्थिर रखने, जीवन में अनुशासन लाने और आंतरिक शांति प्राप्त करने का मार्ग है। हमें गर्व है कि भारत की यह परंपरा आज पूरी दुनिया में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के सिद्धांत को साकार कर रही है।” कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया योग जागरूकता म्यूजिकल योग डेमोंस्ट्रेशन आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यार्थियों ने संगीत की लय पर योगासनों का समन्वय कर अद्भुत समरसता के साथ योग की शारीरिक और मानसिक शक्ति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
योग सत्र में महाविद्यालय की छात्राएं प्रमिला एवं सरिता धाकड़ , तथा पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक जे. पी. सोनी एवं सत्यनारायण सोनी ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़े (क्वाथ) का वितरण किया गया, जिसे नागरिकों ने अत्यंत सराहना के साथ ग्रहण किया।कार्यक्रम में प्रधान होनहार सिंह,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,तहसीलदार बंटी राजपूत सहित पार्षदों व केकडी नगर के आमजन ने भाग लिया।यूंनिवर्सिटि कालेज ऑफ होमियोपैथी में भी प्राचार्य पुनीत आर शाह के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी प्राचार्य चेतन लाल रेगर के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यकम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *