कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को अवैध खनन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्देश दिए कि अवैध खनन के हॉटस्पॉट एवं संभावित स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संयुक्त दल द्वारा नियमित निरीक्षण एवं रोकथाम की कार्यवाही की जाए।
जिला कलक्टर ने खनन, वन एवं पुलिस विभाग द्वारा खनन की स्थितियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सूचना तंत्र सुदृढ़ बनाते हुए खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखी जाए और सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाए। उक्त विभागों ने की गई कार्यवाही, वसूली, जब्ती, एफआईआर की विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहर सहित खनन एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध खनन पर रखें कड़ी निगरानी : जिला कलक्टर
ram