हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त से कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी को हार का अंदेशा नहीं था। हरियाणा को लेकर कांग्रेस पार्टी का कॉन्फिडेंस मानो इतना हाई की चुनाव आयोग भी कन्फ्यूज हो जाए कि हरियाणा में चुनाव कराने भी है या रहने दिया जाए। हरियाणा का अगला सीएम बनने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलेजा के बीच ऐसी खींचतान चल रही थी। लेकिन नतीजों से ऐसा उलटफेर किया कि सब बेमानी हो गया। कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी के सामने सीधे मुकाबले में कमजोर साबित हुई। पिछले कुछ सालों से यह ट्रेंड लगातार चला आ रहा है। साथ ही इस हार ने कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगा दिया। अब कांग्रेस की हार को लेकर मंथन के दौर के बीच कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को लेकर कई संगीन दावे किए हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पर बड़ा चौंकाने वाला आरोप लगाया है। पत्रकार वानखेड़े ने टिकट वितरण में कास्टिंग काउच का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या आपके लिए हरियाणा राज्य अय्याशी का अड्डा बन गया है? एक वीडियो में वो ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि केसी वेणु गोपाल की है कोई महिला सहयोगी, अब महिला है तो समझ जाओ। उसको टिकट पूरा हरियाणा मना कर रहा था फिर भी दिया गया। केसी वेणुगोपाल को जवाब देना चाहिए कि क्यों उन्होंने उस महिला का नाम वहां प्रपोज किया था। पत्रकार ने कहा कि वो पार्टी महासचिव संगठन हैं और उन्हें ज्यादा चिंता अपने महिला मित्रों की थी। उन्हें कैसे टिकट दिलवाऊं।

Haryana को केसी वेणुगोपाल ने बना दिया था अय्याशी का अड्डा, अपने महिला मित्रों की…पत्रकार के संगीन दावे से कांग्रेस में कलह मचना तय
ram