सृजन द स्‍पार्क जयपुर चैप्‍टर की ओर से कविता कृष्णमूर्ति नाइट 25 को. प्रख्यात

ram

वायलिन वादक पद्मविभूषण डॉ एल सुब्रमण्यम को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सृजन द स्‍पार्क जयपुर चैप्‍टर की ओर से शनिवार की शाम बिड़ला ऑडिटोरियम में कविता कृष्णमूर्ति नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रसिद्ध वायलिन वादक पद्मविभूषण से सम्‍मानित डॉ एल सुब्रमण्यम को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा । कविता कृष्णमूर्ति के साथ को-सिंगर चेतन राणा और जयपुर की युवा प्रतिभाएं उद्धव खंडेलवाल, हिमांगी छाबड़ा और हीरेन की ओर से संगीतमय प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा । सृजन द स्‍पार्क जयपुर चैप्‍टर के चेयरमैन राजेश नवलखा,अध्‍यक्ष सुरेश ढढ्डा , सचिव राजीव नागौरी ने बताया कि सृजन -द स्पार्क एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सांगीतिक और सांस्कृतिक संगठन है, जिसके संस्थापक मुख्य संरक्षक पूर्व आईपीएस प्रसन्न खमेसरा हैं। इस संस्था के संरक्षक बनने का गौरव देश के कई प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित कलाकारों को प्राप्त हुआ है, जिनमें भजन सम्राट अनूप जलोटा , गजल सम्राट स्‍व राजकुमार रिज़वी, उस्ताद अहमद हुसैन – उस्ताद मोहम्मद हुसैन, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार, मशहूर पर्कशनिस्ट अनंदम शिवमणि, कवि एवं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम शैलेश लोढ़ा के नाम शामिल हैं। सृजन द स्‍पार्क जयपुर चैप्टर की ओर से भारत के ख्याति प्राप्त संगीतज्ञों एवं गायकों को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” प्रदान किया जाता है, जिसमें नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह शामिल है। यह पुरस्कार अब तक भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक मनहर उधास, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार,पद्मभूषण विश्व मोहन भट्ट आदि को दिया जा चुका है । पिछले 11 वर्षों में उदयपुर के साथ जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, जोधपुर, झुंझुनूं, राजकोट, अहमदाबाद, चेन्नई, भीलवाड़ा और कोटा जैसे शहरों में चैप्टर स्थापित हो चुके हैं। संस्था ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यूके, कनाडा और अमेरिका में तीन चैप्टर स्थापित किए हैं , जो कि किसी भी भारतीय सांस्कृतिक संगठन के लिए एक मील का पत्थर है।सृजन – द स्पार्क अब तक लगभग 400 फेसबुक लाइव शो का आयोजन भी कर चुका है, जिसमें विश्व भर के नामचीन कलाकारों के साथ-साथ कई उभरते हुए भारतीय एवं विदेशी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। सृजन का उद्देश्य सदैव भारतीय संगीत और संस्कृति को विश्व मंच पर पहुँचाना रहा है और यह यात्रा अनवरत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *