कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए

ram

चित्तौड़गढ़। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार को मंडफिया में भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए और देश – प्रदेश की खुशहाली की कामना की। राज्यपाल के मंदिर पहुंचने पर सांसद सीपी जोशी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल को मंदिर परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी द्वारा राज्यपाल को भगवान सांवलिया सेठ की तस्वीर और प्रतीक भेंट किए गए।

इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, एडीएम राकेश कुमार, एडीएम रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, एडिशनल एसपी परबत सिंह, उपखंड अधिकारी भदेसर, उपखंड अधिकारी डूंगला, उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा, मंदिर मंडल के राजेंद्र शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मंदिर मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *