करौली: जिला प्रभारी मंत्री ने गंभीर नदी पर श्रमदान किया —आमजन से जल स्रोतों की साफ सफाई करने की कि अपील —जल स्रोतों की नियमित सफाई से जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा —भविष्य में जल संकट की स्थिति नहीं होगी उत्पन्न – जिला प्रभारी मंत्री

ram

जयपुर। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को गंभीर नदी के तट पर पहुँचकर श्रमदान किया। श्रमदान कर आमजन से अपील की कि कि वे अपने आसपास स्थित नदी, नाले, पोखर, नहर, बावड़ी और तालाब जैसे पारंपरिक जल स्रोतों की स्वेच्छा से सफाई करते रहें7 जिससे वर्षा जल का संचय सुचारु रूप से हो सके और स्थानीय भू-जल स्तर में वृद्धि संभव हो। ताकि आने वाले समय में जिलेवासियों को किसी भी प्रकार के जलसंकट का सामना नहीं करना पड़े उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीर नदी सहित अन्य जल स्रोतों की सफाई कार्य में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल स्रोतों की नियमित सफाई से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भविष्य में जल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने भी श्रमदान किया

प्रभारी सचिव ने कहा कि श्रमदान के इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सामाजिक संदेश दिया गया जन सहभागिता के माध्यम से जल संरक्षण के अभियान को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कि मंशानुरूप जन-आंदोलन का रूप दिया जा रहा है जिससे इसके सार्थक परिणाम मिल सकें। आयोजन में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों व युवाओं ने भी भाग लिया और जल स्रोतों की महत्ता को समझते हुए सफाई में योगदान दिया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक अरविंद, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता पी.सी. मीणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगासहाय मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी, युवा संगठन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *