काजोल की द ट्रायल में करनवीर शर्मा का धांसू रोल

ram

मुंबई। हर जगह अपनी अदाकारी का जलवा शोहरत कर्णवीर शर्मा अब काजोल के लीगल ड्रामा द ट्रायल के सीजन 2 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। ये जियो हॉटस्टार की हिट सीरीज असल में अमेरिकन शो द गुड वाइफ का भारतीय रूपांतरण है। इस बार कर्णवीर के किरदार की कहानी में ऐसा घुमाव दिखाया गया है, जिसकी वजह से पूरा गेम बदलने वाली है। कर्णवीर यहां खेल रहे हैं परम मुंजाल का रोल, जो द गुड वाइफ के डेरिक बॉन्ड से हैं इंस्पायर्ड। परम एक शार्प, स्मार्ट और बेहद महत्वाकांक्षी शख्सियत है, जो नयनिका (काजोल) वाली लॉ फर्म में राजभवन आती है और अपने पावर की पूरी इक्वेशन बदली हुई जगह पर आती है।
कर्णवीर ने खुद भी रोल पर बोला – “परम मुंजाल एक लेयर्ड टुकड़े हैं, जिनके सपने और फिलॉसफी हैं। वो कलाकार हैं, स्ट्रैटेजिक हैं और प्रवेश द्वार के सदस्य ही अपने सहयोगियों का परिचय कराते हैं। अच्छा ही है ये रोल डेरिक बॉन्ड से इंस्पायर्ड है, लेकिन ये इंडियन टच दिया गया है, जो ये और मजेदार बन गया है। मैं ऑडियंस को देखूंगा कि सीजन 2 में परम की एंट्री से नयन और बाकी कहानी पर क्या दिखाया गया है।” अब कर्णवीर के डेब्यू के साथ द ट्रायल सीजन 2 में नए कॉन्फ्लिक्ट्स, पावर स्ट्रगल और अनएक्सपेक्टेड एंटरटेनमेंट्स देखने को मिलेंगे। इस साल के सबसे ज्यादा इंतजार वाले जाने वाले मेमोरियल शो में इसके नाम से पहले ही शामिल हो चुका है। वैसे, ये दूसरा मौका है जब कर्णवीर किसी लॉ बेस्ड फिल्म सीरीज में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वो यामी गौतम के साथ ए थर्सडे में क्रिमिनल लॉयर का रोल निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *