Kamala Harris ने आते ही बना ली है Donald Trump पर 2% अंकों की बढ़त: Reuters-Ipsos Poll के चौंकाने वाले परिणाम

ram

अमेरिका में जबसे जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हुए हैं तबसे माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ही डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन हासिल करने के लिए पर्याप्त समर्थन भी मिल गया है इसलिए अब उनके नाम की औपचारिक घोषणा होना ही बाकी रह गयी है। कमला हैरिस का नाम सामने आते ही अमेरिकी राजनीति में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह तक सभी सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भारी बढ़त बनाये हुए थे लेकिन अब कमला हैरिस आगे निकलती दिखाई दे रही हैं। यह स्थिति तब है जब उनके नाम का अभी औपचारिक ऐलान भी नहीं हुआ है।

बढ़ रहा है कमला हैरिस का समर्थन
हम आपको बता दें कि अमेरिका में ताजा सर्वेक्षणों से कई बातें सामने आई हैं। जैसे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प पर दो प्रतिशत अंकों की बढ़त बना ली है। रॉयटर-इप्सोस पोल के परिणामों के मुताबिक कमला हैरिस को 44 प्रतिशत और डोनाल्ड ट्रंप को 42 प्रतिशत मतदाताओं ने पसंद किया। इसके अलावा, यूएस एबीसी न्यूज के लिए इप्सोस पोल में डेमोक्रेटिक मतदाताओं ने 60-39 से बाइडन के हटने का समर्थन किया। सर्वे यह भी बताता है कि बाइडन चुनाव लड़ते तो हार जाते मगर पेंसिल्वेनिया, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और एरिज़ोना राज्यों में अमेरिकी सीनेट के सर्वेक्षण से पता चलता है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जीत रहे हैं और बाइडन की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यानि डेमोक्रेट्स के लिए सिर्फ बाइडन ही समस्या थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *