चंद्रप्रभु भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया

ram


टोंक । श्री1008 श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर तेरापंथीयान माणक चौक पुरानी टोंक में रविवार को भगवान चंद्रप्रभु का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि पोष कृष्ण एकादशी के अवसर पर श्रीचंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर तेरापंथीयान पुरानी टोंक में चंद्रप्रभु, पाश्र्वनाथ, आदिनाथ भगवान की 108 ऋद्धि मंत्रों के उच्चारण के साथ अभिषेक एवं वृहद शांति धारा की गई, शांति धारा में 222 पुण्यार्जक श्रावक श्रेष्ठि के नाम के उच्चारण के साथ मूलनायक चंद्रप्रभु भगवान की शांतिधारा करने का सोभाग्य चेतन कुमार, सुशील कुमार बिलासपुरिया, पाश्र्वनाथ भगवान की शांतिधारा कमल कुमार, विमल कुमार बिलासपुरिया, आदिनाथ भगवान की शांतिधारा प्रकाश चंद, पारस कुमार सोनी के परिवार को मिला। भगवान चंद्रप्रभु की मूलनायक वेदी में सोने का छत्र लगाने हेतु सूरजमल, धीरज कुमार, मनीष कुमार सोनी ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये की राशि प्रदान की। तत्पश्चात भक्ति भाव के साथ जन्म-कल्याणक की शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष देवराज काला, मंत्री चेतन बिलासपुरिया, महेंद्र कुमार, महावीर कुमार पाटनी, मधु लुहाडिय़ा, नैतिक महिला मंडल की संगीता, सीमा, सुरभि, सोनिया, प्रीति, प्रियंका,चंद्रप्रभु महिला मंडल की आशा, कविता, आभा, श्वेता, मंजू, अलका, कनक महिला मंडल की मधु, इंदिरा, चमेली, चंद्रकांता, उषा, संतरा, मंजू, अनिता एवं नवीन जैन सहित अजमेर, कोटा, जयपुर, बूंदी, दिल्ली, कोलकता, सूरत एवं अहमदाबाद आदि स्थानों से आये श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *