गौमाताओं के लिए काबरा परिवार ने छप्पन भोग का किया आयोजन

ram

कुचामन सिटी.शिक्षा नगरी के काबरा परिवार ने नरसिंहदास काबरा एवं  सरोज काबरा की 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ गौशाला बीड़ में गौमाताओं के लिए छप्पन भोग का आयोजन कर एक अनूठे अंदाज में मनाई। गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर बिड़ला ने बताया इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर गौमाता की आरती की गई फिर काबरा परिवार के सदस्यों ने इन व्यंजनों को प्रेमपूर्वक गौमाताओं को जिमाया। उन्होंने बताया गौसेवा को समर्पित इस अनूठे आयोजन से निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। सचिव किशोर सेवदा ने बताया सुरभि कीर्तन महिला मंडल सदस्यों ने भजनों से एवं मुकेश काबरा ने बांसुरी वादन से गौभक्तों को भाव विभोर कर दिया। सहसचिव राम काबरा एवं अशोक काला ने बताया इस दौरान गौमाता एवं भारत माता की जयकारों से गौभक्तों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपाध्यक्ष मोहनप्रकाश मालपानी, मार्गदर्शन मंडल के श्यामसुन्दर मंत्री, बनवारीलाल मोर, श्यामसुन्दर सैनी, सुरेश झंवर, मिठूलाल माली, सुशील काबरा, रामाकिशन माली, मनीष काबरा आदि गौशाला सदस्यों ने गोदावरीदेवी साबू, ओमप्रकाश मंजू काबरा, नरसिंहदास सरोज काबरा सहित उपस्थित काबरा एवं साबू परिवार के सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर नरसिंहदास सरोज काबरा ने कहा गौमाता की सेवा से दिल को सुकून मिलता है। कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कुचामन गौशाला की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *