जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ करवाने की तैयारी को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। जूली ने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्र बताते हुए इसका विरोध करने की चेतावनी दी है। टीकाराम जूली ने कहा- ऐसा जानकारी में आया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार सजायाफ्ता पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा की सजा माफ करने की कार्रवाई करते हुए गृह विभाग से राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेज रही है। कंवरलाल मीणा के ऊपर कुल 27 केस दर्ज हैं। ऐसे व्यक्ति की सजा माफ कर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है। क्या यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ राजनीति का संदेश है? अपराधियों की सजा कम करके वापस पदों पर बहाल करना चाहते हैं जूली ने कहा- यह तरीका गलत है। एक तरफ तो आप कानून ला रहे हो कि कोई भी मुख्यमंत्री या मंत्री एक महीने तक जेल में रहेगा तो पद चला जाएगा। उधर बीजेपी के पूर्व एमएलए के जेल में होने के बावजूद उसकी सजा माफ करवा चाह रहे हैं। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि यह दोहरी नीति कैसे चलेगी? अपराधियों की सजा कम करके वापस पदों पर बहाल करना चाहते हैं। हम इसका कड़ा विरोध करेंगे।
बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब
जूली ने कहा- बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है। अपराधी कोई भी हो, कैसा भी अपराध किया हो, बस बीजेपी जॉइन कर लीजिए तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाएंगे। सजा भी माफ हो जाएगी। जनता बीजेपी की चाल समझ चुकी है। सजा के बाद बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी गई, अंता सीट पर उपचुनाव की तैयारी अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को सजा होने के बाद विधायक पद चला गया था। हाईकोर्ट से सजा बरकरार रखने का फैसला आने के बाद 1 मई से उनकी विधायकी चली गई थी। कंवरलाल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन राहत नहीं मिली। विधायकी खत्म होने के बाद अंता सीट को चुनाव आयोग खाली घोषित कर चुका है। अंता सीट पर उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम शुरू हो चुका है। अब अगर राज्यपाल सजा माफ कर देते हैं तो कंवरलाल की विधायकी बहाल हो सकती है।