वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ का प्रदर्शन किया गया। फिल्म देखने वाले लोगों ने 11 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई, लेकिन बावजूद इसके फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए गए हैं। इंटरनेशनल मीडिया ने फिल्म के मुख्य कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की, लेकिन इसकी कहानी को ‘उदास’ बताया। बता दें, फिल्म में जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा मुख्य भूमिका में हैं। द गार्जियन की समीक्षा ने फीनिक्स के प्रदर्शन को ‘पहले की तरह ही एकल-नोट’ बताया और कहा कि यह ‘निश्चित रूप से उतना ही दमदार है और उनकी स्क्रीन उपस्थिति शक्तिशाली है’। इंडी वायर ने इस फिल्म को बोरिंग और सपाट बताया है। वैराइटी ने अपनी समीक्षा में लिखा कि फिल्म का ये सीक्वल बेहद निराशाजनक और अपमानजनक है।

Venice Film Festival में Joker 2 को मिला 11 मिनट लंबा स्टैडिंग ओवेशन, फिर भी इंटरनेशनल मीडिया ने नहीं दिए अच्छे रिव्यू
ram