कालीसिंध नदी पर नए पुल का मौका देखने पहुंची संयुक्त टीम

ram

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से मण्डाप-कुन्दनपुर एवं देवली क्षेत्र को जोड़ने के लिए कालीसिंध नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए मौका देखने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की संयुक्त टीम मंगलवार को गांवों में पहुंची।
ऊर्जा मंत्री के ओएसडी राजेन्द्र नागर ने बताया कि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा सहित शिवराज मालव, सत्यनारायण शर्मा तहसीलदार, पटवारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने आमली और खेरली कंदाफल में जगह देखी। उन्होंने नक्शा देखकर जगह का मौका मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया।
जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के संयुक्त प्रयासों से इस क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। प्रधान जयवीर सिंह ने कहा कि पूर्व में भी बजट में पंचायत समिति को 300 करोड रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए थे। अब 70 करोड़ का पुलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत होने से इस क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
राजेन्द्र नागर ने बताया कि पूर्व में कुन्दनपुर-श्यामपुरा-मण्डाप ग्राम पंचायत के लोगों को कोटा आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र के लोगों को राजगढ़ होकर या फिर घानाहेड़ा होकर कोटा आना पड़ता था। कालीसिंध नदी पर स्वीकृत उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण से कुन्दनपुर-श्यामपुरा-मण्डाप-सांगोद-कुराड़ियाखुर्द पंचायत के दर्जनों गांवों को इसका लाभ मिलेगा। सांगोद से कोटा आने के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *