धरियावद। जिला पुलिस कप्तान बी. आदित्य के निर्देशानुसार धरियावद थाना पुलिस व आरएसी का सयुक्त जाब्ता नगर में पैदल गश्त पर निकला। शाम के समय नगर के मुख्य मार्गों पर गश्त के दौरान आमजन से संवाद करते हुए पुलिस ने अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे अथवा किसी प्रकार की आपत्ति हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। साथ ही नगर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान थाना से सहायक उप निरीक्षक शिवलाल, हेड कांस्टेबल नाथूसिंह, प्रकाश सहित पुलिस जाब्ता तथा आरएसी से हेड कांस्टेबल नारायण सिंह मय जाब्ता पैदल गश्त में शामिल रहे। गश्त का मार्ग थाना परिसर से प्रारंभ होकर हनुमान चौराया, सुभाष पार्क, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, सदर बाजार, रावला चौराहा, कबूतर खाना, नया बस स्टैंड होते हुए पुनः थाना तक रहा। गश्त से नगरवासियों ने भी राहत महसूस की और सुरक्षा का भरोसा जताया।

धरियावद थाना व आरएसी का सयुक्त पैदल गश्त
ram


