5000 लीटर वाश नष्ट की, आधा दर्जन चालू भट्टियां तोडी। कार्यवाही से शराब माफिया में हडकंप।
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में एक्टिव जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में हथकढ शराब का कच्चा माल उत्तेजित वाश नष्ट की। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा ने बताया की पुलिस को मुखबिर खास द्वारा जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के छापरवास तन बासणा में शनिवार को हथकढ शराब की सूचना पर आबकारी पुलिस के साथ दबिश देकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5000 हजार लीटर उत्तेजित वाश नष्ट की एवं आधा दर्जन चालू भट्टियां भी तोडी। पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही हथकड़ शराब माफिया मोके से फरार हो गये। पुलिस एवं आबकारी विभाग ने हथकढ शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। हथकढ शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इस समय जमवारामगढ़ थाना पुलिस एक्शन मोड में है। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा के नेतृत्व में जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने हथकढ शराब के विरुद्ध 12 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शनिवार को आबकारी पुलिस के पी ओ रामचंद्र मीणा के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही की गई। जमवारामगढ़ थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की कार्यवाही ने हथकढ शराब माफिया की कमर तोड़कर रख दी ओर हथकढ शराब माफिया में हडकंप मच गया। हथकढ शराब के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने जमवारामगढ़ थाना पुलिस को शाबाशी दी है।