दस हजार लीटर वाश नष्ट की, 4 चालू भट्टियां तोडी, 74 लीटर हथकड़ शराब जब्त की।
लोकसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना में रविवार को आबकारी व बस्सी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से रेड गश्त कर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हथकढ शराब माफिया की कमर तोड़ दी। ओर भारी मात्रा में उत्तेजित वाश नष्ट की। आबकारी थाना प्रभारी महिपाल सिंह राजावत ने बताया की लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर द्वारा चलाए गए विशेष अभियान की पालना में सहायक आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण कैलाश चौधरी एवं मुकेश कुमार डीवाईएसपी बस्सी के नेतृत्व में महिपाल सिंह राजावत आबकारी थाना चाकसू मय जाब्ता, पुलिस थाना बस्सी की टीम, तूंगा पुलिस थाने का जाब्ता, एवं चोमू आबकारी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ता के साथ संयुक्त रेड गश्त कर कार्रवाई करते हुए रेड गश्त में माधोगढ़, मीणा बागडी की ढाणी, तूंगा, अणतपुरा, त्रिलोकपुरा व रिको एरिया बस्सी में रेड गश्त कर दस हजार उत्तेजित वाश नष्ट की एवं चार चालू भट्टियां तोडी तथा 74 लीटर हथकड़ शराब जब्त की। आबकारी थाना प्रभारी महिपाल सिंह राजावत ने बताया की कार्रवाई की भनक लगते हथकढ शराब माफिया मोके से फरार हो गये। हथकढ शराब के विरुद्ध लगातार हो रही कार्यवाही को लेकर हो रही कार्रवाई के कारण हथकढ शराब माफिया में हडकंप मचा हुआ है।


