जोधपुर : क्रिया भवन चातुर्मास हेतु आएं विश्वरत्न विजय आदि 33 संत-साध्वीयों ने जोधपुर नगर में रखे कदम

ram

जोथपुर। नगर आगमन से डी पी एस पुल पर हुआ भव्य वधावणा। क्रिया भवन मे चातुर्मास मंगल प्रवेश 6 जुलाई को। चातुर्मास गोल्डन चातुर्मास बने -विश्वरत्न विजय। श्री जैन शवेताम्बर मूर्तिपूजक तपागछ संघ ग्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया गणिवर्य विश्वरत्नविजय महाराज, गणिवर्य रश्मिरत्नविजय, साध्वीवृंद चिन्मोहाश्री सहित सभी संत-साध्वी डीसा गुजरात से पद विहार करते आबूरोड सिरोही बाला भोरडा घाणा दुंधाडा फींस के बीच गामो गाम विचरण कर नवकार धाम से पाल रोड़ सिवांची सर्कल डी पी एस पुल नगर आगमन पर श्रावक श्राविकाओं ढोल ढमाके थाली बजाते शंखनाद की ध्वनि व महिलाओं ने मंगल कलश से वधामणा किया तथा भसाली भवन पहुंचने पर अखिल भारतीय भंसाली भवन ट्रस्ट मंडल की ओर से पुखराज भंसाली घेवरचंद भंसाली आदि द्वारा भव्य स्वागत किया गया विश्वरत्नविजय रशिमी रत्न विजय बंधु बेलडी आदि साधु साध्वीओ ने भंसाली भवन जिनालय के दर्शन वंदन कर धर्म सभा को मांगलिक प्रवचन देते हुए गणिवर्य विश्वरत्नविजय ने कहा कि इतिहास उनका बनता है जो संसार में नेक कार्य कर जाते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता है इसलिए मनुष्य भव का उपयोग धर्म कार्य में करना चाहिए उन्होंने कहा कि संसार के कार्य धर्म कार्य के अनुरूप करोगे तो मनुष्य भव सफल होगा संसार की कामना से कोई धर्म कार्य करें तो भी फल मिलता है चातुर्मास गोल्डन चातुर्मास बने इसलिए सभी को चातुर्मास में जिनवाणी का अधिक से अधिक श्रवण करना है उन्होंने जिन पूजा व जिनवाणी दो मुख्य कर्तव्य बताएं उन्होंने सभी को चातुर्मास में आने का भाव भरा आमंत्रण दिया । संघ के विजूभाई सिंघवी ने इस अवसर पर कहा कि विचित्र ओर सही मायने में ऐसी विकट बारिश की स्थिति में डबल विहार जो हमेशा सबको याद रहने वाला है । कैसी कैसी परिस्थितियों में विहार करके साहेब हमारे कल्याण के लिए पधारते है। पुखराज भंसाली व घेवरचंद भंसाली ने भी अपने विचार रखे। विहार सेवकों द्वारा सभी भगवन्तों को साता पूर्वक अपने अपने गंतव्य स्थान पर विहार सेवक:- विजय राज सिंघवी मनोहर लाल हिरण राजेश डोसी जिनराज सिंघवी चित्रल पगारिया पीयूष विनायकिया जयेश लुक्कड हर्षिता बेन धारीवाल ओर सभी का आभार अशोक राज सिंघवी ने जताया। विनायकिया बताया कि 23 जून विश्वरतन विजय आदि ठाणा भंसाली भवन से गुलाब नगर पारसनाथ जैन मंदिर के दर्शन वंदन कर उपाश्रय रूकेगे। संघ सचिव उम्मैद राज रांका विनायकिया ने बताया आस पास क्षेत्रों मे विचरण कर जालोरी गेट जलते दिप गली श्रावक मखत्तूरमल अनूपम चौरडिया निवास स्थान से 6 जुलाई को क्रिया भवन चातुर्मास मंगल प्रवेश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *