जोधपुर। राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की 38 महिला एवं 9 पुरुष रिक्रूट आरक्षकों के लिए दीक्षान्त परेड का आयोजन मंगलवार को आरपीटीसी जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में भव्यता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। यह परेड आरपीटीसी बैच संख्या 88/2024 के अंतर्गत आयोजित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह थे एवम् उप महानिरीक्षक आरपीटीसी हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन में यह परेड सम्पन्न हुई। परेड की कमान तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर की कांस्टेबल मीरा ढबास ने संभाली। तेज चाल के साथ मंच के सामने से गुजरते हुए नव आरक्षकों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जिसने समस्त स्टेडियम को गर्व और तालियों से गूंजा दिया।
जोधपुर: शौर्य अनुशासन समर्पण: आरपीटीसी जोधपुर में भव्य दीक्षान्त परेड सम्पन्न
ram


