– शहर विधायक अतुल भंसाली ने शिविर स्थल का किया दौरा
– शिविर के माध्यम से आमजन को राहत देने के दिए निर्देश
जोधपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं शहरी सेवा शिविर के माध्यम से प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। शिविर में प्रकरणों के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली है। बुधवार को शहर विधायक अतुल भंसाली ने शिविर स्थल का दौरा किया और शिविर में हो रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। आयुक्त उत्तर/दक्षिण ने बताया कि बुधवार को नगर निगम उत्तर की ओर से घांचियों की बगीची में वार्ड संख्या 25 से 34 तक के लिए कैंप आयोजित किया गया था, वहीं नगर निगम दक्षिण की ओर से वार्ड संख्या 41 से 47 के लिए सामुदायिक भवन, मनसा पूर्ण माताजी मंदिर, डीडीपी नगर, मधुबन हाउसिंग बोर्ड में शिविर आयोजित किया गया। दो दिन तक आयोजित हुए इन शिविरों में आमजन ने काफी उत्साह दिखाया और विभिन्न कार्यों के संबंध में अपने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए। आयुक्त ने बताया कि शिविर के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक अतुल भंसाली ने शिविर स्थल पर लाभार्थियों को दिए पट्टे – नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित हुए शहरी सेवा शिविर के तहत विधायक अतुल भंसाली ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही लाभार्थियों को पट्टे भी सौंपे । कैंप में 69 ए के 4 प्रकरण निस्तारित कर पट्टे दिए गए वहीं कच्ची बस्ती नियमन के दो प्रकरण, भू उपयोग परिवर्तन का एक प्रकरण निस्तारित किया गया। कैंप में नगर निगम उत्तर को यूडी टैक्स के माध्यम से करीब 2 लाख 86000 रुपए की आय हुई है।
नगर निगम दक्षिण के कैंप में कई प्रकारों का हुआ निस्तारण – आयुक्त दक्षिण ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को आयोजित हुए शिविर में कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में निकाय या प्राधिकरण की स्वयं की योजना के चार पट्टे जारी किए गए, वहीं बकाया लीड जमा कर एक फ्री होल्ड पट्टा एवं लीड मुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में नाम हस्तांतरण के 23 प्रकरण, उप विभाजन एवं संयुतिकरण के तीन प्रकरण का निस्तारण किया गया। यूडी टैक्स के माध्यम से नगर निगम दक्षिण को 27 लाख 24 हजार 745 की आय हुई।
आज यहां कैंप होंगे आयोजित- शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत नगर निगम दक्षिण की ओर से 25 व 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 21 से 30 तक के लिए सामुदायिक भवन, गली नंबर 2, मिल्कमैन कॉलोनी, जोधपुर में शिविर आयोजित होगा वहीं नगर निगम उत्तर की ओर से 26 व 27 सितम्बर को वार्ड संख्या 35 से 43 तक के लिए घंटाघर में शिविर आयोजित होगा।

जोधपुर : शहरी सेवा शिविर 2025, शिविर में लंबित फाइलों का हो रहा मौके पर ही निस्तारण
ram


