– महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राज्ये जी के कर कमलो से होगा उद्घाटन
जोधपुर । महाराजा हनवन्त सैनिक स्कूल चौपासनी के नवनिर्मित भवन का शुक्रवार 26 सितंबर को सांय 5: 45 बजे महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राज्ये जी के कर कमल से उद्घाटन होगा I चौपासनी शिक्षा समिति के सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह झालामंड ने बताया कि तीन बड़े बहु उपयोगी हॉल व 12 कमरों का निर्माण करवाया गया जो सैनिक स्कूल के उपयोग के लिए बने हैं, साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित की गई है I उन्होंने बताया कि इस नए ब्लॉक का निर्माण पुराने ब्लॉक से जुड़ते हुए ही करवाया गया है I इसका निर्माण चौपासनी परिसर के पहले के भवनो की डिजाइन की तरह ही करवाया गया है ।

जोधपुर : उम्मेद भवन पैलेस, महाराजा हनवन्त सैनिक स्कूल के नवनिर्मित ब्लॉक का उद्घाटन आज
ram


