जोधपुर : भूतनाथ महादेव मंदिर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया

ram

जोधपुर। भूतनाथ महादेव मंदिर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में जैसे ही ‘जय कन्हैयालाल की’ और ‘हाथी घोड़ा पालकी’ की गगनभेदी घोषणाएं हुईं, पूरा वातावरण श्रीकृष्णमय हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर परिसर भक्ति रस में डूब गया। गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपालराम जी महाराज के चातुर्मास प्रवास के अंतर्गत यह आयोजन विशेष रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और झांकी दर्शन से हुई। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा कृष्ण-राधा के स्वरूप में मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की झांकियां, श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित प्रस्तुतियां और नटखट कान्हा की झलक दिखाती झांकियों ने सभी का मन आनंदित कर दिया। रात्रि में आयोजित भव्य भजन संध्या में भजन गायक पारसमल, महेन्द्र कुमार सोनी और ताराराम सुथार ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उनके स्वर और भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘यशोमती मैया से बोले नंदलाला’, ‘राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी’, जैसे लोकप्रिय भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। समारोह में सिवाना और आस पास के गांवों से आए श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *