जोधपुर : विशेष योग्यजन को स्वरोजगार में सहयोग

ram

– सीएसआर फंड से मिली एक लाख की स्कूटी, मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर मिली मदद
– सिलाई का कार्य करने वाली संजू को मिलेगा आवागमन में लाभ
– जिला प्रशासन, उद्योग विभाग एवं निजी कंपनी के संयुक्त प्रयास से मिली सहायता
जोधपुर। स्वरोजगार में रत विशेष योग्यजन श्रीमति संजू पत्नी श्री किशोर निवासी चामुण्डा कॉलोनी, महामंदिर रेलवे स्टेशन, जोधपुर को अब अपने व्यवसाय में सुगमता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को भेजे गए आवेदन में श्रीमती संजू ने निवेदन किया था कि उन्हें सिलाई के कार्य से संबंधित सामग्री लाने-ले जाने एवं ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाने के लिए स्कूटी की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष मिश्रा को निर्देश प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देशों की पालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर तथा उद्योग केन्द्र जोधपुर के उपमहाप्रबन्धक के माध्यम से पहल की गई। संयुक्त प्रयासों से डेनीयल फर्नीचर के मालिक श्री हिम्मताराम चौधरी के सहयोग से, उनकी कम्पनी के सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत हीरो मोटोकॉर्प की एक स्कूटी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है, श्रीमति संजू को प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमति संजू ने जिला कलेक्टर, सीईओ जिला परिषद, उद्योग केन्द्र जोधपुर तथा श्री हिम्मताराम चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूटी मिलने से अब उन्हें ऑर्डर लेने, माप देने और तैयार कपड़े ग्राहकों तक पहुंचाने में बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने उनके निवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर मदद सुनिश्चित की। यह पहल न केवल एक विशेष योग्यजन के आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि प्रशासन और उद्योग क्षेत्र के समन्वय से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का उदाहरण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *