जोधपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस ने आज जयपुर में आयोजित प्रदेशस्तरीय विस्तारित बैठक में लोकतंत्र की रक्षा और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। बैठक में भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कहा गया कि जनादेश का सम्मान ही लोकतंत्र की असली मजबूती है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी विकास चिकारा, सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला एवं कपिल देसाई, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, सुधीन्द्र मुंड और यशवीर सूरा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जोधपुर देहात युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में जोधपुर से अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चल रहे अभियान को समर्थन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का बयान- “भाजपा ने जनादेश का अपमान करते हुए सत्ता हासिल की है। युवा कांग्रेस लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी और वोट चोरी के मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी।”
प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया का बयान- “राजस्थान की जनता ने भाजपा को नकारा था, लेकिन जनादेश के विपरीत जाकर सत्ता प्राप्त करना लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है। युवा कांग्रेस जनता की आवाज़ को और बुलंद करेगी।”
पुखराज दिवराया का बयान- “जनता का विश्वास सर्वोपरि है। भाजपा द्वारा वोट चोरी कर सत्ता पर काबिज होना लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। आने वाले दिनों में जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।”
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव साबाज खान,संदीप बिश्नोई,इंद्रजीत बिश्नोई, ठाकुर बिश्नोई,सतीश बिश्नोई, कैलाश खिचड़,विक्रम कानासार,बंशीलाल देवड़ा,मांगीलाल खुड़ियाला,मोहसिन खान,शिशपाल जांगू,दिनेश गोलिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जोधपुर : राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेशस्तरीय विस्तारित बैठक जयपुर में सम्पन्न
ram