जोधपुर: प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए कृत संकल्पित: पटेल

ram

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत सरेचा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेचा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग और ग्राम पंचायत के 204.5 लाख रूपये के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन कल्याण और सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हैं। लूणी के सडक़ तंत्र विकसित बनाने के लिए अब तक 4 अरब से अधिक राशि के सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित हर उत्पाद की दरों में कमी आई है जिससे आमजन को राहत मिली है। जीएसटी की दरों में कटौती से देशवासियों को प्रति वर्ष लगभग 250 लाख करोड़ रूपये की प्रत्यक्ष बचत सुनिश्चित होगी। संसदीय कार्य मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को परंपरागत रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है उन्हें रिकॉर्ड में दर्ज करने, फॉर्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने, पेंशन वेरिफिकेशन, एनएफएसए के तहत शत प्रतिशत ई केवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिविर में विभिन्न स्टॉल्स का किया निरीक्षण
पटेल ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं और उनकी क्रियान्विति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने पीएम मातृ वंदना योजना की लाभार्थी कुसुम एवं सुमित्रा को कार्ड वितरित किए। टीबी मुक्त भारत के तहत पोषण किट का वितरण किया गया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान और हरियालो राजस्थान के तहत कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण किया। शिविर में सरपंच मोहिनी पटेल, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल, उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार, विकास अधिकारी कंवरलाल सोनी, छोटू सिंह राठौड़, राकेश बिश्नोई, भल्लाराम, नरपतसिंह, भंवरसिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *