जोधपुर | सोजती गेट स्थित,श्री झूलेलाल मन्दिर,प्रांगण में एकता विकास सेवा संस्थान,जोधपुर वार्ड संख्या 45उत्तर के तत्वावधान में “शिव ब्यावला’ का आयोजन किया गया। संस्थान के उपाध्यक्ष जयकिशन प्रजापत,वरुण सांखला,कान्हा डगला,ने बताया कि भगवान शिव की आराधना का सबसे पवित्र माह सावन है। संस्थान के अध्य़क्ष भुवनेश्वर वैष्णव,सचिव मोहित भाटी ने बताया कि यह पावन माह शिव ब्यावले के लिए सबसे उत्तम माना गया है। ऐसा माना जाता है कि सावन माह में शिव ब्यावला सुनने मात्र से प्राणिमात्र का कल्याण हो जाता है। सुन्दर सिंह बिष्ट ने बताया कि दादा दरबार एवं मानस ब्यावला मंडली ने इसका बहुत ही मनमोहक सुन्दर वाचन किया। शिव ब्यावला में संस्थान के कार्यकर्ताओं ने ब्यावले का सुंदर वाचन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

जोधपुर : शिव ब्यावला : बारातियों ने शिरकत कर की महादेव की पूजा-आराधना
ram


