जोधपुर: पंचायत समिति बावड़ी के पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग, एवं सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त

ram

जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर (पंचायत) गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले की पंचायत समिति बावड़ी के पंचायत समिति सदस्य संख्या 20 के निर्वाचन के लिए रिर्टनिंग/सहायक रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किये है। यह आदेश राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 58 के उपनियम (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जारी किया गया है।जारी आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बावड़ी को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार, बावड़ी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 24 के अंतर्गत वर्णित समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराएंगे।निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंचायत समिति कार्यालय, बावड़ी पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र मंगलवार, 5 अगस्त 2025 से सोमवार, 11 अगस्त 2025 तक (प्रात: 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) स्वीकार किए जाएंगे (राजपत्रित अवकाश छोड़कर)। नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को प्रात: 11 बजे से की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि बुधवार, 13 अगस्त 2025 अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई है। उसी दिन, नाम वापसी की अवधि समाप्त होते ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन तथा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। निर्वाचन की मतगणना शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को प्रात: 9 बजे से पंचायत समिति, बावड़ी मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकता अनुसार मतदान दलों हेतु व्यवस्थाएं भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *