जोधपुर। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा जोधपुर के चुनाव दिनांक 23 अगस्त को सम्पन्न होंगे। चुनाव निर्धारित समयावधि में एवं संगठन के संविधान अनुसार करवाने हेतु श्री इकबाल अली रंगरेज सहायक लेखाधिकारी प्रथम को संयोजक नियुक्त किया गया था,जिनके द्वारा सघन अभियान चलाकर जोधपुर जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापित अधीनस्थ लेखा सेवा के कार्मिकों से सदस्यता शुल्क प्राप्त कर शत प्रतिशत लेखाकर्मियों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई तथा चुनाव से पूर्व की समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई।निष्पक्ष एवं संविधान अनुसार चुनाव करवाने हेतु श्री कैलाश चंद नाडोला मुख्य लेखाधिकारी तकनीकी शिक्षा जोधपुर को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।निर्वाचन अधिकारी श्री नाडेला ने विस्तृत चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधियों हेतु दिनांक 19अगस्त 11बजे से दिनांक 20 अगस्त सांय 5 बजे तक नामांकन प्राप्त किए जाएंगे तथा दिनांक 21 अगस्त दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे ।प्रत्याशियों की अंतिम सूची दिनांक 21 अगस्त सांय 5 बजे जारी की जाएगी तथा आवश्यक होने पर दिनांक 23 अगस्त प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा एवं मतदान के तत्काल पश्चात मतगणना प्रारंभ की जाएगी एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे।इस संबंध में संगठन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश चंद सेन ने बताया कि प्रत्येक लेखाकर्मी एक जिला अध्यक्ष एवं 13 प्रांतीय प्रतिनिधियों हेतु मतदान करेंगे जो कि आगामी माह सितम्बर में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश सभाध्यक्ष एवं प्रदेश उप सभाध्यक्ष के चुनाव में मतदान करेंगे ।

जोधपुर : राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा जोधपुर के चुनाव 23 अगस्त को होंगे
ram


