जोधपुर : वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

ram

जोधपुर। गांधी जयंती के अवसर विभिन्न जनसंगठनों ने जोधपुर कलेक्ट्रेट पर लद्दाख के जननेता, वैज्ञानिक, शिक्षाविद सोनम वांगचुक की रिहाई की माँग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। एडवोकेट किशन मेघवाल ने बताया कि सोनम वांगचुक एक सम्मानित और प्रतिष्ठित विश्वविख्यात शिक्षाविद होने के बावजूद केंद्र सरकार उन्हें आंतकवादी साबित करने पर तुली हुई हैं, असलियत यह हैं केंद्र सरकार लद्दाख के प्राकृतिक संसाधनों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहती इसलिए लद्दाख में दमनात्मक कार्रवाई शुरू की गई हैं। सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी के बाद उनके परिवार के किसी सदस्य से मिलने की अनुमति नहीं दी गई हैं और न किसी राजनीतिक दल के नेता एवं मानवाधिकार संगठनों से उनसे मिलने दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस बात पर आक्रोश जताया कि मौजूदा सरकार लगाकर जनतंत्र का गला घोटने का काम कर रही हैं जिससे हम तानाशाही के खतरनाक दौर की तरफ बढ रहे हैं। इस मौके पर भूपेन्द्र बोस, आर.के.मेघवाल, अमन विश्नोई, एडवोकेट महिपालसिंह, एडवोकेट कमलेश राठौङ, किरण नवल, गोपाल शेखासर, महेंद्र मेघवाल, लोकेश विधानी,असरद अहमद फौजदार, कल्पित भाटी, गणेश मेघवाल एवं लक्की पंवार सहित विभिन्न संगठनों के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *