जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच और जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप 21 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले में उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के तहत जन-जागरूकता को केंद्र में रखकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस अवसर पर जोधपुर के तीन प्रमुख स्थलों — मेहरानगढ़ $िकला, मण्डोर उद्यान और सम्राट अशोक उद्यान — पर सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक सामूहिक योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एक विस्तृत समन्वय बैठक आयोजित की गई।
कार्य विभाजन और व्यवस्थाएँ सुस्पष्ट
बैठक में सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए। कलक्टर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्थल पर योगा मैट, एलईडी स्क्रीन, माइक व्यवस्था, कूलर, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग एवं स्वच्छता जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रात: 6:30 से 7 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन का समुचित प्रबंध किया जाए और किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न आए।
विभागीय सहभागिता और जनभागीदारी होगी महत्वपूर्ण
अग्रवाल ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारी – कर्मचारी अनिवार्य रूप से योग कार्यक्रम में भाग लें। इसके अतिरिक्त, जिले भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आयुष स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों, तथा ग्राम स्तरीय स्थलों पर भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि योग दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य के प्रति एक जनआंदोलन है। इसे एक मिशन की तरह लिया जाए और अधिक से अधिक नागरिकों को इससे जोड़ा जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो व्यापक आयोजन
प्रशासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रम समुदाय की भागीदारी से आयोजित हों, ताकि योग की पहुँच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता हेतु पूर्ण समर्पण और सहयोग का आश्वासन दिया।



