जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने केरियानाडा में 51.58 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया लोकार्पण

ram

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा क्षेत्र लूणी के ग्राम पंचायत लोरड़ी देजगरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरियानाडा में 51.58 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। श्री पटेल ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा और विद्यालयों के अवसंरचनात्मक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने पिछले दो बजट में शैक्षणिक भवनों के लिए 625 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। उन्होंने कहा आधुनिक और उन्नत शैक्षणिक ढांचे से विकसित राजस्थान का स्वप्न साकार होगा।
*समुचित जलापूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे काम*
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा डबल इंजन की सरकार संपूर्ण राजस्थान में समुचित जलापूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा पूर्वी राजस्थान के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना, शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, पश्चिमी राजस्थान के लिए जवाई बांध का पुनर्भरण और लिफ्ट कैनाल फेज तृतीय के कार्य प्रगतिरत है। इन परियोजनाओं का काम पूरा होने पर पेयजल, कृषि और उद्योग के लिए आवश्यकता के अनुरूप पानी उपलब्ध होगा।
*कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान*
श्री पटेल ने कहा प्रवासी राजस्थानियों को उनके गांवों से जोड़कर परंपरागत जल-स्रोतों की संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों द्वारा रिचार्ज और जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण में आर्थिक और तकनीकी सहयोग दिया जा रहा है और अगले चार वर्षों में 45 हजार जल संरचनाएं निर्मित की जाएगी।
श्री पटेल ने कहा राज्य सरकार किसानों को संबल देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। उन्होंने कहा खरीफ संवत् 2080 का लूणी विधानसभा का लंबित आदान-अनुदान का 62 करोड़ 17 लाख रूपये किसानों के बैंक खातों में जमा हो गया है और शेष 6 करोड़ 87 लाख रूपये शीघ्र किसानों के खातों में जमा होंगे।
*बाजरा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी,सभी अपने आहार में शामिल करें*
श्री पटेल ने कहा बाजरे को पोषक अनाज ‘श्रीअन्न’ के रूप में शामिल कर इसके उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह न केवल किसानों के लिए बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोग बाजरे को अपने आहार में शामिल करें।
*रोहिल्ला खुर्द में प्रवेश द्वार और जल मंदिर का किया लोकार्पण*
संसदीय कार्य मंत्री ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहिल्ला खुर्द में स्वर्गीय पूरारामजी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा निर्मित प्रवेश द्वार और जल मंदिर का विधिवत लोकार्पण किया गया। उन्होंने विद्यालय विकास में भामाशाहों की पहल को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में प्रधान केरू श्रीमती अनुश्री पूनिया, सरपंच लोरड़ी देजगरा श्रीमती अनीता प्रेमाराम चौधरी, सरपंच रोहिला कला श्री कैलाश मेघवाल,उप प्रधान धवा श्री शेराराम पाबड़,जि. प. सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद मेघवाल,पूर्व प्रधान श्री तुलसीराम मेघवाल, श्री जहूर खान, पूर्व प्रधान श्री रूघाराम,विकास अधिकारी केरू श्री गिरधारीराम,श्री गोविन्द टाक, श्री सलीम खान, श्री लूणाराम भांबु सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *