जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने मेलबा में 9 करोड़ 57 लाख रूपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

ram

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मेलबा पंचायत समिति धवा में विभिन्न विभागों के 9 करोड़ 57 लाख 85 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया।
श्री पटेल ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव और गरीब के उत्थान एवं कल्याण के लिए अनवरत काम कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा प्रदेश के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है।

समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से संचालित सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र की मुर्त रूप देने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस सेवा पछवाड़े के अंतर्गत प्रदेश भर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जोजरी में गंदा पानी प्रवाहित नहीं हो इसके लिए पूरी गंभीरता से हो रहा काम
श्री पटेल ने कहा जोजरी में गंदा पानी प्रवाहित नहीं हो इसके लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा नई एसटीपी निर्माण के कार्य प्रगतिरत है। साथ ही बजट घोषणा के अनुरूप जोजरी के पुनरुद्धार के लिए 172.58 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा नवीन विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने उपखंड अधिकारी को जोजरी के गन्दे पानी से प्रभावित खेतों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत प्रथम चरण में 5 हजार गांवों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत जो बीपीएल परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं उन्हें 21 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा ग्रामीण सेवा शिविरों में फॉर्मर रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, सहमति विभाजन, नामांतरण, प्रमाण पत्र सहित विभिन्न कार्य संपादित किए जा रहे हैं। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों की जोड़ा जा रहा है।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
– धवा से मेलबा सड़क 197.42 लाख रूपये।
– एआर से राजेश्वर नगर सड़क 210 लाख रूपये।
– परिहारों की ढाणी से मोडाथली सड़क 100 लाख रूपये।
– विधायक निधि के 3 कार्य लागत 24 लाख रूपये।
– ग्राम पंचायत भवन सहित 29 विकास कार्य लागत 195.17 लाख रूपये।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेलबा 159 लाख रूपये।
– मेलबा से मोडाथली सड़क 56 लाख रूपये।
– विधायक निधि के 2 कार्य 8 लाख रूपये।
– ग्राम पंचायत का 1 कार्य 8.26 लाख रूपये।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जैसलमेर श्री सांगसिंह भाटी,प्रधान धवा श्री गोविंदराम, उप प्रधान श्री शेराराम पाबड़,सरपंच मेलबा श्री जगदीश पटेल, उपखंड अधिकारी लूणी श्री हसमुख कुमार,विकास अधिकारी श्री ओमप्रकाश चौधरी, बीसीएमओ डॉ मोहनदान,तहसीलदार झंवर श्री देवाराम,जिला परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल, श्री छोटू सिंह राठौड़, श्री भंवर पटेल,श्री सिकंदर बक्श,श्री राकेश बिश्नोई सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *