जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक – बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- संसदीय कार्य मंत्री

ram

जयपुर। विधानसभा क्षेत्र लूणी के शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और समसा की समीक्षा बैठक शनिवार को जोधपुर जिले के पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पटेल ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा पीपलोदी हादसे से हम सब दुखी हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार ठोस और त्वरित कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा आज इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र लूणी का विद्यालयों की अवसंरचनात्मक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दो बजट में शैक्षणिक भवनों के लिए 625 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। उन्होंने कहा हमारे लूणी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक निधि से 31 कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 2.42 करोड़ और विद्यालयों में मरम्मत कार्यों के लिए 35 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *