जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को जोधपुर जिले के कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ कार्मिकों की अनुपस्थित और अस्पताल परिसर में अव्यवस्थाएं मिलने पर संसदीय कार्य मंत्री ने संयुक्त निदेशक, डॉ. नरेन्द्र सक्सेना को मौके पर बुलाकर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा राज्य सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार और अस्पताल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पटेल ने जनरल ओपीडी, लेबर रूम, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, ईसीजी कक्ष, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया— जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले – पटेल
ram