जोधपुर: संसदीय कार्य मंत्री ने लूणी पंचायत समिति, तहसील एवं उपखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ram

जोधपुर। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को पाल रोड़ स्थित पंचायत समिति लूणी,तहसील एवं उपखंड कार्यालय लूणी का औचक निरीक्षण किया। पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के साथ संवेदनशील एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे है। संसदीय कार्य मंत्री ने अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा आमजन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित करें। उन्होंने कहा विभागीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालयों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी के प्रदर्शन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

शिविरों के प्रगति की जानकारी ली
पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान का कार्य निरंतर जारी रखने और शिविरों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *