जोधपुर : तेजाब से जले नन्दी को भेजा गौ चिकित्सालय

ram

जोधपुर। मानवता अपणायत एंव सर्वे भवन्तु सुखिन की विचारधारा को शर्मसार करते हुए मैजर शैतानसिंह नगर धापी मार्बल रोड नान्दडी के पास कुछ दिन पूर्व क्षेत्र मे विचरण कर रहै एक दर्जन से अधिक गौ वंश के उपर असामाजिक तत्वो द्वारा तेजाब डालकर जख्मी कर दिया गया था उन गौ वंश को उपचारार्थ गौ चिकित्सालय भेजने के क्रम मे कामधेनु जन कल्याण संस्थान नान्दडी की गौ रक्षक टीम द्वारा गौ भक्तो के सहयोग से गम्भीर रूप से जख्मी एक साण्ड को रेस्क्यू करके एम्बुलेन्स द्वारा विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय रलावास भेजा गया उल्लेखनीय है कि अब तक 4-5 नन्दी को उपचारार्थ गौ चिकित्सालय भेजा जा चुका है इस अवसर पर उपस्थित गौ भक्तो द्वारा 2500 रुपए की राशि गौ सेवार्थ समर्पित की गई।संस्थान के प्रवक्ता किशनलाल लखारा ने बताया कि इस रेस्क्यू अभियान मे करणसिंह खिची सागर विश्नोई दिलीप सोनी सहित स्थानीय गौ भक्तो ने सहयोग प्रदान करके मानवता एंव गौ संरक्षण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *