– अतिथियों ने डांडिया खेल कर की मां की आराधना
– सैकड़ो युवाओं ने गरबा महोत्सव में की शिरकत
जोधपुर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में नगर निगम उत्तर की ओर से श्री सुमेर स्कूल महामंदिर में आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव में जबरदस्त उत्साह नजर आया और सैकड़ो युवाओं ने इस गरबा महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई । कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, मेला समिति अध्यक्ष शैलजा परिहार, राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सुमेर स्कूल के पंडाल में जब गुजराती गरबे पर डीजे साउंड बजा तो वहां मौजूद सैकड़ो युवाओं के पैर अपने आप ही थिरकने लगे। हर कोई मां की आराधना में लीन नजर आया और सभी ने उत्साह से इस डांडिया महोत्सव का आनंद उठाया। इस अवसर पर मेला समिति सदस्य जाफरान, मेहराज अंसारी, किरण गहलोत, तारा गहलोत, जयन्ती गहलोत, सुष्मिता ओझा, बाली देवी, जानी देवी, रजिया सहित नगर निगम के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
अतिथियों ने डांडिया खेलकर की मां की आराधना- कार्यक्रम में दीप प्रज्वल के बाद उपस्थित सभी अतिथियों ने डांडिया खेल कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और कार्यक्रम का बेहतर तरीके से आगाज किया।
आज भी होगा गरबा महोत्सव – महापौर उत्तर कुंती परिहार ने बताया कि दो दिवसीय गरबा महोत्सव के तहत शनिवार को भी सुमेर स्कूल प्रांगण में गरबा महोत्सव आयोजित होगा और यहां भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दूसरे दिन भी विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।

जोधपुर : मां अंबे के पूजन के साथ शुरू हुआ नगर निगम उत्तर का गरबा महोत्सव
ram


