जोधपुर। पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर ईद मीलादुन्नबी का जश्न 5 सितम्बर (12 रबीउल अव्वल 1446 हिजरी) को बड़ी ईदगाह मस्जिद में सीरत कमेटी द्वारा आध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के संरक्षक मुफ्ती ए आजम राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद रजवी की सरपरस्ती में बड़े हर्षाेल्लास और सादगी के साथ मनाया गया।
शांति, इंसानियत और मोहब्बत का संदेश- संस्थान प्रवक्ता शौकत अली लोहिया के अनुसार, इस अवसर पर उत्तराखंड नैनीताल से तशरीफ लाए देश के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना अल्हाज मोहम्मद हाशमी नूरी और मौलाना पीर सय्यद नूर मियां अशरफी ने पैगम्बर साहब की सीरत, शिक्षा और मानवता के संदेश पर रौशनी डाली। उन्होंने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम को रहमतुल्लिल आलमीन कहा गया है, जिनकी तालीम अमन, इंसानियत और भाईचारे की मिसाल है।
नाते पाक और सामूहिक नमाज- कार्यक्रम में कारी मोहम्मद शरीफ, अब्दुस्सुब्हान कादरी और अताउर्रहमान कादरी ने जश्न-ए-आमद-ए-रसूल पर नाते पाक पेश की, जिससे माहौल रूहानी रंग में रंग गया। हजारों की संख्या में आशिक-ए-रसूल मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर बड़ी ईदगाह मस्जिद में सामूहिक जुम्मे की नमाज अदा की गई और अल्लाह की बारगाह में दुआएं की गईं।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल- मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी ने कहा कि इस साल हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के पर्व एक साथ हैं, और दोनों मजहब के लोगों ने एक-दूसरे का स्वागत कर जोधपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल पेश की है, जिसे आने वाली नस्लें याद रखेंगी।
ईद मीलादुन्नबीरू मुहब्बत और सेवा का दिन- ईद मीलादुन्नबी, पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश की याद में मनाया जाता है। इस दिन को पूरी दुनिया के मुसलमान मुहब्बत, इबादत और खिदमत-ए-खल्क के जज़्बे के साथ मनाते हैं। घरों, मस्जिदों और दरगाहों को रौशनी से सजाया जाता है, गरीबों में कपड़े, मिठाई, फल और जरूरत की चीजें बांटी जाती हैं। साथ ही, जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाता है और नाते पाक पढ़ी जाती हैं। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने कहा कि ” ईद मीलादुन्नबी सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम है, जिसे हर दिल तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
यह भी मौजूद रहें – डॉ. सैयद वसीम अहमद, हजरत सय्यद मोहियुद्दीन अशरफ, मौलाना शाह मोहम्मद कादरी, मौलाना अली हसन, मौलाना आदम कादरी, मौलाना अलीमुद्दीन, मौलाना मेहरुद्दीन, मौलाना मुख्तार, हाफिज गुलाम मुस्तफा, मौलाना अली मोहम्मद कादरी, मौलाना अशफाक, मौलाना अहमद रजा, मौलाना बरकत अली अशरफीI
गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप – संभागीय प्रभारी इस्माइल नागौरी ने बताया ईद मिलादुन्नबी के 1500 साला अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया I कैंप में मथुरादास माथुर अस्पताल के डॉ सुरेश बिश्नोई, गणेश आचार्य, अमान उल हक व इकबाल बैंड बॉक्स, विधायक प्रतिनिधि सज्जाद, हाफिज नवाब] मौलाना असलम] राजू नूरी] मोहम्मद अमीन GNRF के कार्यकर्ता शामिल रहेI

जोधपुर : ईद मीलादुन्नबी पर जोधपुर में जश्न-ए-आमद-ए-रसूल, इंसानियत और भाईचारे का दिया पैगाम
ram