जोधपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत अलग अलग जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जोधपुर शहर के लिए काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सुशांत मिश्रा जी को पर्यवेक्षक बनाया गया है जो जोधपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण के पदाधिकारियों, पार्षदों आदि की बैठक कर संगठन सृजन अभियान की जानकारी देंगें । साथ ही प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी ने भी इनके सहयोग के लिए अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति की है जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह, पीसीसी के सचिव श्री गब्बर मीणा तथा श्री सागर मावर जी पधार रहे हैं । पर्यवेक्षकगण जोधपुर के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर उनके विचार जानेगें । जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक करेंगें जिसमें का संदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का देंगे उसके बाद व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे । इसके बाद वे ब्लॉक स्तर पर भी बैठक कर उस ब्लॉक के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मिलेंगे श्री सुशांत मिश्रा जी दिनांक 7 अक्टूबर को हवाई मार्ग से सुबह 10 बजे जोधपुर आएंगे पधार तत्पश्चात रातनआड़ा रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । आने वाले दिनों में पर्यवेक्षकगण शहर के सभी ब्लॉक की बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगें।

जोधपुर : संगठन सृजन अभियान के प्रभारी लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
ram