जोधपुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ उम्मीद अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान में सेवा गतिविधि के अंतर्गत स्कूल में रेक दी बच्चे अपना सामान पानी की बोतल टिफिन रख सके तथा राखी कंपटीशन करवाया, बच्चों से कक्षा में बैठकर के ही राखी बनवाई और उन्होंने बहुत अच्छी बनाई मैंजो फर्स्ट सेकंड थर्ड आई उन्हें पारितोषिक दिया गया साथ ही संस्कृत दिवस पर बच्चों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर के संस्कृत के श्लोक लिखे वह संस्कृत की के श्लोक साथ में पेंटिंग की काफी सराहनीय रहा। विमला गट्टानी ने कहा कि उम्मीद क्लब की बहनों को बहुत खुशी है की स्कूल वालों ने प्रशस्ति पत्र देकर काफी सराहना की, विमला गट्टानी, संतोष महेश्वरी, मंजू मेहता एवं सभी अध्यापक गण मौजूद रहे ।

जोधपुर : विद्यालय में दी सामग्री एवं बच्चों संग करवाई राखी प्रतियोगिता
ram


