जोधपुर महर्षि दधीचि जयंती 31अगस्त 2025 को होगा महारुद्री अभिषेक

ram

जोधपुर। दाधीच समाज सेवा समिति जोधपुर सम्भांग के प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि प्ररम शिव भक्त त्याग मुर्ति महर्षि दघिची के महारुद्री अभिषेक प्रख्यात पण्डितों द्वारा किया जाएगा। दाधीच समाज सेवा समिति जोधपुर सम्भांग के अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि दाधीच जयंती महोत्सव पूर्व 30 अगस्त को नैत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा नैत्र ज्योति शिविर के राकेश दाधीच अपनी टीम के साथ शिविर का आयोजन करेगे। 31 अगस्त को प्रातः महारुद्री अभिषेक व विश्व शांति यज्ञ एवं रक्त दान शिविर पावटा स्टेलाईट अस्पताल पावटा पर होगा। दोपहर को वाहन रैली पावटा दघिचि उघान से माता का थान दधीचि आश्रम तक जाकर महाआरती के बाद महाप्रसादी होगी। महाप्रसादी मे समाज सेवी भामासा नैनुराम जी धर्म पत्नी श्रीमती शिव प्यारी देवी अशोक दाधीच सुरेश दाधीच परिवार से विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। समिति के सहसचिव गोपाल दाधीच ने बताया कि दाधीच समाज के शिक्षा क्षेत्र में होनहार बच्चो व बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था मे सहयोग के लिए सरक्षंक सत्यनारायण रिणवा हेमन्त जोशी पं तेजपाल दाधीच भरत बावरला युवा अध्यक्ष अक्षय इटोदिया रवि कुम्भिया रवि करेशिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *