जोधपुर। विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार 4 जुलाई को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में चार आवासीय योजनाओं में लॉटरी के लिए योग्य आवेदनकर्ता को भूखंडों का आवंटन कंप्यूटर के माध्यम से लॉटरी द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव भागीरथ बिश्रोई ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की जाने वाली लॉटरी में सवेरे 10:30 बजे से 11:30 तक झरना विहार योजना ग्राम बडली की लॉटरी आमजन के सम्मुख निकल जाएगी। दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आनंद विहार योजना ग्राम मोकलवास की लॉटरी निकाली जाएगी। बिश्नोई ने बताया कि विनोबा भावे नगर आवासीय योजना ग्राम चोखा की लॉटरी दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक निकली जाएगी इसी प्रकार लोक कला नगर आवासीय योजना ग्राम चोखा की लॉटरी शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे के बीच सभी उपस्थित आमजन के बीच कंप्यूटर के माध्यम से निकाली जाएगी।

जोधपुर : जेडीए द्वारा चार आवासीय योजना की लॉटरी MIC में चार जुलाई को होगी
ram


