जोधपुर : राष्ट्रीय पुरस्कार ‘साहित्यश्री’ से सम्मानित होंगी साहित्यकार डॉ. पद्मजा शर्मा

ram

– राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति डूंगरगढ़ द्वारा 2025 के पुरस्कारों की घोषणा
जोधपुर। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ ने हिन्दी सृजन हेतु दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है । संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि और उपाध्यक्ष डॉ. मदन सैनी के अनुसार वर्ष 2025 का संस्था का सर्वोच्च व प्रतिष्ठित मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान जोधपुर की प्रख्यात साहित्यकार डॉ. पद्मजा शर्मा को उनके समग्र साहित्यिक अवदान के लिए प्रदान किया जाएगा। संगीता सेठी,देवेन्द्र मिश्रा, नागेश पाण्डेय, कुमार सुरेश और विश्वनाथ तंवर भी पुरस्कृत किए जाएंगे । घोषित पुरस्कारों की जानकारी साझा करते हुए संस्था के मंत्री और पुरस्कार समिति के संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि इस बार देश-भर के दस से अधिक राज्यों से प्रविष्टियां व प्रस्ताव प्राप्त हुए। आयोजन समन्वयक महावीर माली ने बताया कि सभी पुरस्कार 14 सितम्बर, 2025 को श्रीडूंगरगढ में संस्था द्वारा आयोज्य भव्य समारोह में अर्पित किये जायेंगे। संस्था के कोषाध्यक्ष रामचन्द्र राठी के अनुसार मलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान के रूप में डॉ पद्मजा शर्मा को 21 हजार रुपए नगद तथा सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल आदि अर्पित किए जायेंगे। डॉ पद्मजा शर्मा की विभिन्न विधाओं में अब तक 37 कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं ।आप कविता ,शब्दचित्र , कहानी, डायरी , निबंध ,लघु कथा लिखने के साथ ही समीक्षा , सम्पादन और बाल साहित्य लेखन भी करती हैं । आप कॉलम राइटिंग करती रही हैं ।अनेक साहित्यिक आयोजनों में आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका ,जापान और दुबई जा चुकी हैं । अनेक विश्वविद्यालयों में आपकी कविता ,लघु कथाएं पढ़ाई जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *