जोधपुर : अमरनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन में जोधपुर की महिला की मौत, कल जयपुर आएगा शव

ram

जोधपुर। जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा बालटाल मार्ग पर रेलपटरी के पास 16 जुलाई को भूस्खलन हुआ। जिसमें एक महिला तीर्थयात्री को बालटाल आधार शिविर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान चांदपोल के बाहर बड़ी भील बस्ती निवासी श्रीमती सोना देवी पत्नी स्व दाराराम उम्र 55 के रूप में हुई। सोना देवी 8 जुलाई को बस द्वारा जोधपुर से अमरनाथ महादेव यात्रा पर गई थी। इनके साथ नौ महिलाये और भी थी। ये जब अमरनाथ महादेव यात्रा के दर्शन करके लौट रही थी तब भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और यह हादसा हुआ। सोना देवी को चोट आई और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 17 जुलाई को श्रीनगर से जयपुर की कोई फ्लाइट नहीं होने से अभी उनका शव सोनमर्ग अस्पताल में है। 18 जुलाई को श्रीनगर से जयपुर शाम तक लाया जा सकता है। उसके बाद जयपुर से एंबुलेंस से जोधपुर लाया जाएगा। परिवार के सभी लोग संपर्क बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *