जोधपुर : जेडीसी उत्साह चौधरी ने ली समीक्षात्मक बैठक

ram

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा बुधवार, 30 जुलाई को प्राधिकरण उच्च अधिकारीगण की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सचिव भागीरथ बिश्नोई, उपसचिव कंचन राठौड़, उपायुक्तगण मुकेश बारेठ, रामजी भाई कलबी, जयपाल सिंह राठौड़, अदिति पुरोहित, दिनेश कुमार मीणा, निदेशक अभियांत्रिकी महेंद्र सिंह पंवार, निदेशक वित्त मंजीत चारण, निदेशक आयोजना सुनिल चौहान, तहसीलदारगण, अभियन्तागण सहित उच्च अधिकारी मौजूद रहें। आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा प्राधिकरण की ऑनलाईन सेवाओं के बकाया प्रकरणों एवं राज-काज ई-फाईल डिस्पोजल रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए पत्रावलियों को समयबद्धता से निस्पादित करने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में आयुक्त चौधरी द्वारा राजस्थान सम्पर्क, लोकायुक्त, विधानसभा प्रश्नोत्तर, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राधिकरण से संबंधित प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा कर बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *