जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध कॉलोनियों, सड़क मार्गाधिकार व हरित पट्टी के अतिक्रमणों, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। प्राधिकरण दस्ते द्वारा शनिवार को ग्राम सांगरिया में रिंग रोड पर ग्रीन बेल्ट में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करवाया गया। प्राधिकरण तहसीलदार जोन-03 अजीत पाल यादव के निर्देशन अतिक्रमण निरोधक टीम द्वारा ग्राम सांगरिया में रिंग रोड पर ग्रीन बेल्ट का मौका निरीक्षण करते हुए ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अवैध रूप से दुकान में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करवाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना भू उपयोग परिवर्तन करवाये एवं बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसी प्रकार जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम जोधपुर के खसरा संख्या 632 में मौके पर चल रहे अनाधिकृत व अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया, साथ ही बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक जेडीए अनिल कुमार शर्मा व योगेश गहलोत मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।

जोधपुर : जेडीए ने ग्रीन बेल्ट में संचालित अवैध व्यवसायिक गतिविधियों को करवाया बंद
ram