जोधपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की अनुशंषा पर जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने अपनी जिला पदाधिकारीयों की घोषणा के साथ-साथ जगदीश धाणदिया को लगातार चौथी बार भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा। जगदीश धाणदिया वर्ष 1980 से सक्रियता के साथ पार्टी में कार्य कर रहे है और समय-समय पर पार्टी के विभिन्न दायित्व को निर्वहन किया। संभाग मीडिया प्रभारी का दायित्व मिलने के पश्चात् प्रदेश स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिसमें राजस्थान में भाजपा द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा, गुजरात के विधानसभा चुनाव में पाटन लोकसभा की चार विधानसभाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव में भी खडक विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

जोधपुर : जगदीश धाणदिया को लगातार चौथी बार मिला संभाग मीडिया प्रभारी का दायित्व
ram