– टूटिंग अनरियल बोन ब्रेकिंग स्टाइल पर परफॉर्म कर अगले राउंड में पहुंचे
जोधपुर। भारत के उभरते हुए डांस ग्रुप अनरियल क्रू ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती। अमरीकाज गॉट टेलेंट-2025 के मंच पर उन्होंने जब टूटिंग अनरियल बोन ब्रेकिंग स्टाइल में ‘सिलसिला ये चाहत का’ गाने पर परफॉर्म किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। साथ ही जज हुई मेंडल ने गोल्डन बजऱ दबाकर उन्हें सीधा अगले राउंड्स में भेज दिया। अनरियल क्रू की शुरुआत 2016 में जोधपुर की गलियों से हुई थी। 2019 में उन्होंने डांस इंडिया डांस सीजन-7 जीतकर भारत में अपनी पहचान बनाई। 2022 में पहली बार अमरीकाज गॉट टेलेंट में हिस्सा लेने के बाद जब उन्हें गोल्डन बजऱ नहीं मिला तो भी उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि और ज्यादा मेहनत की और 2025 में उसी मंच पर उन्होंने वो हासिल किया, जिसकी उन्हें 5 साल से तलाश थी। अनरियल डांस स्टाइल को आमतौर पर एक जटिल और हाई-स्किल परफॉर्मेंस माना जाता है, जिसमें शरीर को असंभव एंगल्स में मोड़ा जाता है। अनरियल क्रू ने इस स्टाइल को भावनात्मक थीम से जोडक़र एक नई ऊंचाई दी। अनरियल क्रू आज भारत के हर उस युवा के लिए एक प्रेरणा है जो छोटे शहर से बड़े सपने देखता है। अब वे अमरीकाज गॉट टेलेंट के लाइव राउंड्स में और भी कठिन मुकाबलों का सामना करेंगे। अनरियल क्रू ने दिखा दिया कि जब जज़्बा सच्चा हो, तो वक्त भले ही लग जाए, जीत ज़रूर मिलती है। उनकी ये जीत सिर्फ एक डांस ग्रुप की नहीं बल्कि हर उस भारतीय की है जो मंच तक पहुंचने के लिए संघर्ष करता है। अनरियल क्रू के संजय सरगरा का कहना है कि हमारा हर मूव, हर एंगल, एक इमोशन था, ये सिर्फ डांस नहीं था, ये हमारी कहानी थी। अनरियल क्रू में संजय सरगरा, वसीम बेलिम, अल्ताफ मदावत, दिनेश पंवार, आदित्य मालवीय, विवेक प्रजापति, गौतम चांगरा शामिल है।

जोधपुर : भारत के अनरियल क्रू का अमरीकाज गॉट टेलेंट में धमाल
ram


